India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने कटक (Barabati Stadium) में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की. भारत की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले उसे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने कटक (Cuttack) में खेले गए दूसरे टी20 में पहले बैटिंग करते हुए 149 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक्स क्लासेन ने  46 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली. 


दूसरे टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 4 ओवर में 3.20 की इकॉनमी से सिर्फ 13 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे. 






शानदार गेंद पर झटका विकेट
दूसरे टी-20 में जिस तरह से भुवी ने रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) को बोल्ड किया उसने खूब सुर्खियां बटोरी.  हेंड्रिक्स को भुवी ने अफ्रीकी पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा. उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुमार की इस 'मिस्ट्री गेंद' और दूसरे मैच में उनके प्रदर्शन की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA T20 series: पहले दो मैच में स्पिनर्स ने किया निराश, क्या सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को बदलना होगा गेम प्लान


IPL Media Rights: टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए नीलामी की प्रक्रिया पूरी, BCCI को एक मैच से होगी 105.5 करोड़ रुपये की कमाई