पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुरू हुआ पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया था. दोनों टीमों के बीच 27 सितंबर को पहला वनडे मैच नहीं हो पाया. लेकिन आज दोबारा दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे होने जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.


कराची में बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद 10 सालों में पहली बार कोई वनडे मैच खेला जा रहा है. साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. ऐसे में आज पाकिस्तान क्रिकेट के लिए इतिहास बनाने का दिन है.