Imam Ul Haq ODI: पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ इमाम उल हक ने वनडे में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में ये आंकड़ा छुआ. इमाम वनडे में सबसे तेज़ 3 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने. पाकिस्तानी ओपनर ने वनडे में सबसे तेज़ 3 हज़ार पूरे करने के मामले में विराट कोहली और बाबर आज़म को भी पछाड़ दिया है. हालांकि वे हाशिम अमला से आगे नहीं निकल सके, जिनके नाम वनडे में सबसे कम पारियों में 3 हज़ार रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है. 


इमाम उल हक ने वनडे में 3 हजार रन बनाने के लिए 67 पारियों का सहारा लिया. वहीं अव्वल नंबर पर मौजूद हाशिम अमला ने ये आंकड़ा छूने के लिए 57 पारियां खेली थीं. वहीं वेस्टइंडीज़ के शाई होप और पाकिस्तान के ही दूसरे ओपनर फखर जमां ने भी वनडे की 67 पारियों में 3 हज़ार रन पूरे किए थे. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने वनडे में 3 हज़ार रन पूरे करने के लिए 68 पारियों को सहारा लिया था. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे की 75 पारियों में 3 रनों का आंकड़ा छुआ था. विराट वनडे में सबसे तेज़ 3 हज़ार रन बनाने की लिस्ट में 14वें नंबर पर मौजूद हैं. 


वनडे में सबसे तेज़ 3 हज़ार रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़



  • हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 57 पारियों में

  • शाई होप (वेस्टइंडीज़)- 67 पारियों में

  • फखर ज़मां (पाकिस्तान)- 67 पारियों में 

  • इमाम उल हक (पाकिस्तान)- 67 पारियों में.

  • बाबर आज़म (पाकिस्तान)- 68 पारियों में. 


तीनों ही फॉर्मेट में कर चुके हैं डेब्यू 


गौरतलब है कि इमाम पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने सिर्फ 2 ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने आखिरी टी20 आई मुकाबला 2019 में खेला था. वहीं उन्होंने 22 टेस्ट और 68 वनडे खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 38.79 की औसत से 1474 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे में 49.23 की औसत से 3003 रन बना लिए हैं. वहीं दो टी20 मुकाबले में उन्होंने 21 रन बनाए हैं.


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम के जल्दी आउट होने पर उड़ा मजाक, देखें सोशल मीडिया के मजेदार रिएक्शन्स