Harshit Rana Breaks His Silence on Concussion Substitute: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिले. सबसे पहले चोट के चलते विराट कोहली को टीम से बाहर रखा गया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया. यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी.

इस दमदार डेब्यू के बाद हर्षित राणा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन आलोचकों पर तीखा बयान दिया है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर उनकी आलोचना की थी.

हर्षित राणा का तीखा जवाब

जब हर्षित राणा से इस विवाद को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के आलोचकों को करारा जवाब दिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "लोग तो हमेशा बातें करते रहेंगे. मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता. मेरा काम खेलना है, अच्छा हो या बुरा. मैं बस अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और बाकी बातों की मुझे कोई परवाह नहीं है."

वनडे फॉर्मेट को बताया चुनौतीपूर्ण

राणा ने स्वीकार किया कि 50 ओवर का फॉर्मेट तेज गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता. उन्होंने कहा, "यह फॉर्मेट थोड़ा कठिन होता है क्योंकि आपको 10 ओवर गेंदबाजी करनी होती है और अलग-अलग परिस्थितियों में ढलना पड़ता है. लेकिन अगर अभ्यास सही हो, तो इसे संभालना मुश्किल नहीं होता."

वनडे डेब्यू में हर्षित राणा का प्रदर्शन

टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने 2 टेस्ट और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू में 7 ओवर फेंके. इन 7 ओवरों में उन्होंने 1 मेडन ओवर फेंका. इसके अलावा उन्होंने 7.57 की इकॉनमी से 3 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:

Shubhman Gill: नागपुर में शुभमन गिल की पारी का फैन हुआ दिग्गज, वनडे टीम को मिला नया बादशाह; बोले - लंबी रेस...