Shaheen Afridi out of 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pakistan) के लिए बुरी खबर है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस अहम मैच से बाहर हो गए हैं. घुटने की चोट के चलते वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी.


पाकिस्तान टीम के अधिकारियों ने शुक्रवार को शाहीन अफरीदी के अगले मैच में खेलने की संभावनाओं पर स्पष्ट बयान दिया. इस बयान में कहा गया कि वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. 22 साल के शाहीन अफरीदी ने पहले टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के चार विकेट झटके थे. दूसरी पारी में वह महज 7 ओवर ही फेंक पाए थे. पाकिस्तान ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता था.


ऐसे चोटिल हुए थे शाहीन
गाले में हुए श्रीलंका-पाकिस्तान के पहले टेस्ट के तीसरे दिन अफरीदी को मिड-विकेट पर फील्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी. उन्होंने दिनेश चांडीमल की एक बाउंड्री रोकने के लिए डाइव लगाई और उसी दौरान घुटने में चोट खा बैठे. उन्हें फौरन स्कैन के लिए ले जाया गया जहां कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया. हल्के सूजन और दर्द के चलते उन्हें अगले टेस्ट से बाहर होना पड़ा.


ये हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान के पास दो तेज गेंदबाज टीम में शामिल हैं. अनकैप्ड गेंदबाज हारिस रऊफ और फईम अशरफ में से किसी एक को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 24 जुलाई से गाले में खेला जाएगा. फिलहाल पाकिस्तानी टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है.


यह भी पढ़ें..


IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट


Commonwealth Games: भारत के लिए साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स रहे थे सर्वश्रेष्ठ, बने थे ये बड़े रिकॉर्ड