पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि वो भारतीय क्रिकेटर्स को अपनी शादी में बुलाना चाहते हैं. वो भारत की शामिया आरजू के साथ दुबई में 20 सितंबर को शादी रचाएंगे.


अली ने इस दौरान कहा कि वो अपनी शादी में भारतीय खिलाड़ियों को बुलाएंगे. हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया. अली ने बस इतना कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर कोई भारतीय खिलाड़ी उनकी शादी में शामिल होता है. उन्होंने कहा- मैं भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों को अपनी शादी में आने का निमंत्रण दूंगा. हम सभी एक क्रिकेट फैमली की तरह हैं.''

उन्होंने आगे कहा कि मुझे काफी खुशी होगी अगर भारतीय खिलाड़ी मेरी शादी में शिरकत करते हैं. खिलाड़ियों के बीच मुकाबला मैदान पर होता है ऐसे हम सब दोस्त हैं और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स हैं.

बता दें कि शामिया ने इंडियन यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिक्स की डिग्री ले रखी है और वो फिलहाल एमिरेट्स एयरलाइन के साथ फ्लाइट इंजीनियर हैं. वो दुबई में रहती है तो वहीं उनका परिवार नई दिल्ली में बसा हुआ है.