ICC Champions Trophy 2025, PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एग्रीमेंट कर इस पर पुख्ता मोहर लगा दी है. इससे पहले एशिया कप 2023 की मेज़बानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन वो हाइब्रिड फॉर्म में खेला गया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैनजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जका अशरफ ने बीते शुक्रवार (15 दिसंबर) चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी को लेकर एग्रीमेंट साइन किया. 


दुबई में पीसीबी अध्यक्ष ने आईसीसी के मुख्यालय में जनरल मैनेजर जोनाथन हॉल के साथ अनुबंध साइन किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए इस अनुबंध को साइन करने की जानकारी दी. प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को दुबई में आईसीसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी को लेकर आधिकारिक एग्रीमेंट पर साइन किया."


प्रेस रिलीज़ में आगे अंतर्राष्ट्रीय टीमों की सुरक्षा को लेकर लिखा गया, "पीसीबी ने सरकार को इस बात की जानकारी दे दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आने वाली टीमों को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराई जाए." आगे ये भी बताया गया कि पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने हाल ही पीसीबी अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी में सुरक्षा एजेंसियों के साथ का आश्वासन दिया था.


एशिया कप 2023 के लिए भारत ने नहीं किया था पाकिस्तान का दौरा 


2023 में खेले गए एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड फॉर्म में खेला गया था. टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका की मेज़बानी में खेले थे. यहां तक टूर्नामेंट का फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला गया था. एशिया कप के बाद पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा था वि पाक टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024: मुंबई में रोहित के बाद हार्दिक, तो चेन्नई में धोनी के बाद कौन होगा अगला कप्तान?