रोसू/डोमिनिका: अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विंडसर पार्क में खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पाकिस्तान की वेस्टइंडीज में यह पहली सीरीज़ जीत है. इस जीत के साथ ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले कप्तान मिस्बाह उल-हक और यूनिस खान ने शानदार विदाई ली है.



चौथे दिन एक विकेट पर सात रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज को जीत के लिए 297 रनों की दरकार थी, लेकिन यासिर शाह और टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले हसन अली जैसे गेंदबाजों ने मेजबान टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और उसकी दूसरी पारी 202 रनों पर ही समेट दी.



वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. 93 के कुलयोग पर टीम के छह बल्लेबाज केरन पोवेल (4), क्रैग ब्राथवेट (6), शिमरोन हेटमेर (25), शाई होप (17), विशाल सिंह (2) और शाने डोवरिच (2) पवेलियन लौट चुके थे.



इसके बाद टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे रोस्टन चेस (नाबाद 101) और कप्तान जेसन होल्डर (22) ने सातवें विकेट के लिए 58 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 151 के स्कोर पर होल्डर को अली ने एलबी डब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया.



होल्डर के आउट होने के बाद एक छोर पर टीम की पारी संभाले चेस का साथ देने आए बाकी तीन बल्लेबाज देवेंद्र बिशू (3), अल्जारी जोसेफ (5) और शेनन गेब्रिएल (4) जल्द ही आउट हो गए और इस प्रकार वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 202 रनों पर ही सिमट गई. चेस ने इस पारी में 239 गेंदें खेली जिसपर उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया.



पाकिस्तान के लिए शाह ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए, वहीं अली ने तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद अब्बास को एक-एक सफलता हासिल हुई.



दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने अजहर अली (127) की शतकीय और बाबर आजम (55), कप्तान मिस्बाह उल-हक (59) और सरफराज अहमद (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 396 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.



पाकिस्तान ने इसके बाद शाह और अब्बास जैसे गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की पहली पारी 247 रनों पर समेट दी. इस पारी में भी मेजबान टीम के लिए चेस ने ही सबसे अधिक 69 रन बनाए. उन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया.



पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 174 रनों पर घोषित कर दी. दोनों पारियों में मेहमान टीम के लिए कुल आठ विकेट लेने वाले शाह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.