PAK vs SL: हैदराबाद में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हासिल किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा लक्ष्य, रिजवान-शफीक के शतक

PAK vs SL, ICC World Cup 2023: श्रीलंका से मिले 345 रनों के विशाल लक्ष्य को पाकिस्तान ने सिर्फ चार विकेट खोकर 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है.

एबीपी लाइव Last Updated: 10 Oct 2023 10:26 PM
PAK vs SL Full Match Highlights: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

मोहम्मद रिजवान ( नाबाद 134 रन) और अब्दुल्लाह शफीक (113 रन) के शतकों की बदौलत हैदराबाद में पाकिस्तान ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली. श्रीलंका से मिले 345 रनों के विशाल लक्ष्य को पाकिस्तान ने सिर्फ चार विकेट खोकर 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है.  वहीं इस विश्व कप में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है. 

PAK vs SL Live Score: 46 ओवर के बाद स्कोर 319

46 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 319 रन है. रिजवान 121 और इफ्तिखार सात पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की जीत इस मैच में लगभग पक्की है. 

PAK vs SL Live Score: सऊद शकील 31 रन बनाकर आउट

45वें ओवर में 308 के स्कोर पर पाकिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया. सऊद शकील 30 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. अब इफ्तिखार अहमद क्रीज़ पर आए हैं. 

PAK vs SL Live: पाकिस्तान का स्कोर 300 पार

44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 306 रन हो गया है. रिजवान 116 और शकील 30 पर खेल रहे हैं. दोनों ने पाकिस्तान की जीत लगभग पक्की कर दी है. 

PAK vs SL Live Score: पाकिस्कान को 42 गेंदों में चाहिए 51 रन

43 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 294 रन है. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 42 गेंदों में 51 रन बनाने हैं. रिजवान 105 और सऊद शकील 29 पर हैं. दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

PAK vs SL Live: रिजवान ने जड़ा शतक

रिजवान ने 97 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. यह इस मैच का चौथा शतक है. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मैच में चार शतक लगे हैं. रिजवान ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. 

PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान की मुट्ठी में मैच

40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 271 रन हो गया है. रिजवान 97 और शकील 16 पर खेल रहे हैं. दोनों आराम से पाकिस्तान को जीत की तरफ ले जा रहे हैं. 

PAK vs SL Live: 35 ओवर के बाद स्कोर 228/3

पाकिस्तान को अब जीत के लिए 90 गेंदों में 117 रन चाहिए. 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 228 रन है. रिजवान 75 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ सऊद शकील खेल रहे हैं. 

PAK vs SL Live Score: अब्दुल्लाह शफीक 113 रन बनाकर आउट, पथिराना को मिला विकेट

34वें ओवर में 213 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. अब्दुल्लाह शफीक 113 रन बनाकर आउट हुए. शफीक को पथिराना ने कैच आउट कराया. अब सऊद शकील बैटिंग के लिए आए हैं. 

PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान का पलटवार, बैकफुट पर श्रीलंका

32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 207 रन हो गया है. शफीक 99 गेंदों में 108 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 9 चौके और 3 छक्के निकले हैं. वहीं रिजवान 67 पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. पाक को अब जीत के लिए 108 गेंदों में 138 रन बनाने हैं. 

PAK vs SL Live Score: अब्दुल्लाह शफीक का शतक

अब्दुल्लाह शफीक ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. यह वनडे में उनका पहला शतक है. दूसरी तरफ रिजवान 58 पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने इस मैच में दमदार वापसी की है. बाबर आज़म की टीम तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. 

PAK vs SL Live Score: 31 ओवर के बाद स्कोर 188

31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 188 रन है. शफीक 99 और रिजवान 58 पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है. 

PAK vs SL Live: रिजवान ने जड़ा अर्धशतक

रिजवान ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं शफीक 85 पर पहुंच गए हैं. दोनों के बीच 133 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 170 रन है. 

PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 150 पार

27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 151 रन है. अब्दुल्ला शफीक 79 और रिजवान 41 पर खेल रहे हैं. शफीक के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के आए हैं. वहीं रिजवान ने तीन चौके जड़े हैं. दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

PAK vs SL Live: शफीक और रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी

शफीक और रिजवान ने पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार दिया है. दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 138 रन है. 

PAK vs SL Live Score: श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कसा शिकंजा

पिछले दो ओवर में सिर्फ पांच रन आए हैं. स्पिनर्स के खिलाफ शफीक और रिजवान को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. खासकर दुनिथ वेल्लालागे के सामने. फिलहाल 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 125 रन है. 

PAK vs SL Live: 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 110

20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 110 रन है. शफीक 51 और रिजवान 28 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 234 रन बनाने हैं. 

PAK vs SL Live Score: अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा अर्धशतक, पाक का स्कोर 100 पार

अब्दुल्लाह शफीक ने 58 गेंदों में अर्धशतक लगाया. वनडे में यह उनका दूसरा अर्धशतक है. वहीं पाकिस्तान का स्कोर अब 100 के पार हो गया है. रिजवान और शफीक ने पैर जमा लिए हैं. दोनों पाक की वापसी कराने की कोशिशों में जुटे हैं. 

PAK vs SL Live Score: 18 ओवर के बाद स्कोर 95

पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद 2 विकेट पर 95 रन है. शफीक 43 और रिजवान 21 पर हैं. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

PAK vs SL Live Score: 16वें ओवर से आए 10 रन

16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 81 रन है. शफीक 39 और रिजवान 17 पर हैं. दोनों संयम के साथ खेल रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान को रन बनाने की रफ्तार बढ़ानी होगी. 

PAK vs SL Live Score: 14 ओवर के बाद पाक का स्कोर 69/2

14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 69 रन है. अब्दुल्ला शफीक 36 और मोहम्मद रिजवान 09 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

PAK vs SL Live Score: आग उगल रहे श्रीलंकाई गेंदबाज

श्रीलंकाई गेंदबाज लगातार सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 55 रन है. रिजवान छह और शफीक 25 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SL Live Score: श्रीलंका के नाम रहे पहले 10 ओवर, पाकिस्तान का स्कोर 48/2

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 48 रन है. अब्दुल्लाह शफीक 28 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 पर हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान 03 पर हैं. पाकिस्तान को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों को लंबी साझेदारी करनी होगी. 

PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, बाबर आजम आउट

आठवें ओवर में 37 के स्कोर पर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आज़म 10 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर को भी मधुशंका ने पवेलियन भेजा. यह उनकी दूसरी सफलता है. 

PAK vs SL Live Score: शनाका पर शफीक ने लगाए दो चौके, स्कोर 36/1

7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. बाबर आज़म 10 और अब्दुल्ला शफीक 14 पर हैं. श्रीलंकाई गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

PAK vs SL Live Score: 6 ओवर के बाद स्कोर 27

6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 27 रन है. बाबर आज़म 9 और अब्दुल्ला शफीक 6 पर खेल रहे हैं. श्रीलंकाई गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

PAK vs SL Live: इमाम उल हक 12 रन बनाकर आउट

चौथे ओवर में 16 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. इमाम उल हक 12 रन बनाकर कैच आउट हुए. इमाम को मधुशंका ने पवेलियन भेजा. 

PAK vs SL Live Score: सॉलिड दिख रहे इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक

इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ओपनिंग आए हैं. दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं. 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है. 

PAK vs SL 1st Innings Highlights: श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 रनों का लक्ष्य

कुसल मेंडिस (122 रन) और सदीरा समरविक्रमा (108) के शतकों की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंकाई बल्लाबोजों ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेला. पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला. 

PAK vs SL: सदीरा समराविक्रमा 108 रन बनाकर आउट

48वें ओवर में सदीरा समराविक्रमा 108 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हसन अली ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 48 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 335 रन है. 

PAK vs SL Live: श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका आउट, स्कोर 330 के पार

47वें ओवर में कप्तान दसुन शनाका 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, दूसरे छोर से सदीरा समराविक्रमा डटे हुए हैं. 47 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 331 रन है. 

PAK vs SL Live : सदीरा समराविक्रमा ने जड़ा शतक

सदीरा समराविक्रमा ने सिर्फ 82 गेंदों में शतक जड़ दिया. वनडे क्रिकेट में यह समराविक्रमा का पहला शतक है. अपनी शतकीय पारी के दौरान समराविक्रमा ने 10 चौके और दो छक्के लगाए. 46 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 321 रन हो गया है 

PAK vs SL Live: 44 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 309/5

44 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 309 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा शतक के करीब हैं. वह 96 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ शनाका 03 पर हैं. श्रीलंका की नजरें स्कोर को 350 के पार ले जाने पर रहेंगी. 

PAK vs SL Live Score: धनंजय डी सिल्वा 25 रन बनाकर आउट

42वें ओवर में 294 के स्कोर पर श्रीलंका ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. धनंजय डी सिल्वा 25 रन बनाकर आउट हुए. वह नवाज की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. दूसरे छोर पर सदीरा समराविक्रमा 69 गेंदों में 85 पर खेल रहे हैं.  

PAK vs SL Live: 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 283-4

40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 283 रन है. सदीरा समराविक्रमा 76 और धनंजय डी सिल्वा 23 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. श्रीलंका की टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 

PAK vs SL Live Score: 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 255/4

36वें ओवर में शादाब पर सदीरा समराविक्रमा ने दो चौके लगाए. 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 255 रन है. सदीरा समराविक्रमा 62 और डी सिल्वा 09 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SL Live Score: सदीरा समराविक्रमा ने जड़ा अर्धशतक

सदीरा समराविक्रमा ने सिर्फ 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वह अब तक 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. सदीरा समराविक्रमा बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. 34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 244 रन है. 

PAK vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 232/4

32 ओवर के बाद के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 232 रन है. सदीरा समराविक्रमा 46 और धनंजय डी सिल्वा 02 पर खेल रहे हैं. मेंडिस के आउट होने के बाद से रनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है.  

PAK vs SL Live: श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, हसन अली ने चरिथ असालंका को भेजा पवेलियन

31वें ओवर में 229 के स्कोर पर श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवा दिया. हसन अली ने चरिथ असालंका को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. यह हसन अली की तीसरी सफलता है. 

PAK vs SL Live Score: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, हसन अली ने कुसल मेंडिस को भेजा पवेलियन

29वें ओवर में 218 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर गया है. कुसल मेंडिस 77 गेंदों में 122 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 6 छक्के निकले. मेंडिस को हसन अली ने बाउंड्री पर कैच आउट कराया.  

PAK vs SL Live: कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, श्रीलंका के लिए लगाया वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक

कुसल मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. मेंडिस अब वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा. 28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 204 रन हो गया है. मेंडिस 110 और सदीरा 35 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SL Live Score: श्रीलंका का अटैक जारी, 25 ओवर के बाद स्कोर 181/2

25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 181 रन है. कुसल मेंडिस 61 गेंदों में 92 पर खेल रहे हैं. वह 13 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ सदीरा समराविक्रमा 25 गेंदों में 30 पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

PAK vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 150 के पार

22 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 154 रन है. श्रीलंकाई बल्लेबाज बेहद तेजी से रन बना रहे हैं. मेंडिस और समराविक्रमा के बीच सिर्फ 30 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

PAK vs SL Live Score: 20 ओवर के बाद श्रीलंका 127-2

दूसरा विकेट गिरने से श्रीलंका के रनों की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा है. 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 127 रन है. कुसल मेंडिस के साथ सदीरा समराविक्रमा भी तेजी से रन बना रहे हैं. मेंडिस 58 और सदीरा 12 पर हैं. 

PAK vs SL Live Score: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, पथुम निसांका अर्धशतक जड़ती ही आउट

शादाब खान ने श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया है. 107 रनों पर श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवाया. पथुम निसांका 51 रन बनाकर कैच आउट हुए. अब कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा क्रीज़ पर हैं. मेंडिस ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. 

PAK vs SL Live Score: 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 90

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस पाकिस्तान के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 90 रन हो गया है. दोनों तेजी से रन बना रहे हैं. मेंडिस 37 और निसांका 47 पर पहुंच गए हैं. 

PAK vs SL Live Score: निसांका और मेंडिस ने उड़ाए पाक के होश

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं. निसांका 44 और मेंडिस 25 पर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 79 रन है. 

PAK Vs SL Live Score: पाकिस्तान के लिए बढ़ी परेशानी

7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन है. पाकिस्तान के फील्डर्स ने दो कैच छोड़ दिए हैं. अगर ये दोनों कैच पकड़ लिए जाते तो श्रीलंका की टीम का टॉप ऑर्डर धवस्त हो जाता.

PAK Vs SL Live Score: महंगे साबित रहे हैं अफरीदी

शाहीन अफरीदी बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हो रहे हैं. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रन है. शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में 22 रन खर्च किए हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

हसन अली ने श्रीलंका का पहला विकेट गिरा दिया है. परेरा बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे. 2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है.

PAK Vs SL Live: श्रीलंका की प्लेइंग 11

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश तीक्षणा.

PAK Vs SL Live: ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग 11

इमाम-उल-हक, अबदुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिख़ार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंका ने बल्लेबाजी चुनी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है. खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर फखर जमां को बाहर कर दिया गया है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए एबीपी न्यूज के साथ.

बैकग्राउंड

मंगलवार को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका के साथ है. पाकिस्तान की कोशिश श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड कप में विजयी अभियान जारी रखने की होगी. वहीं श्रीलंका इस कोशिश में रहेगा कि पाकिस्तान को मात देकर पिछले मैच में मिली हार का गम किया जाए. हालांकि इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. दोनों ही टीमों की कोशिश राइट बैलेंस को फाइंड आउट करने पर भी होगी.


बात अगर पाकिस्तान की करें तो उसके लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय ओपनिंग जोड़ी बनी हुई है. पाकिस्तान के स्टार ओपनर फखर जमां आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. एशिया कप के बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी फखर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इमाम उल हक भी उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फखर के स्थान पर अब्दुला को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं. 


पाकिस्तान को हालांकि मिडिल ऑर्डर को लेकर बड़ी राहत मिली है. रिजवान के साथ सऊद शकील ने बेहतरीन पार्टनरशिप करके यह दिखाया है कि उनके अंदर वनडे में भी परफॉर्म करने का माद्दा है. इसके अलावा पिछले मैच में शादाब खान और नावाज ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. इन दोनों के प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की बल्लेबाजी में डेप्थ नज़र आ रही है.


वहीं श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में सुधार की गुजाइंश है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए और 400 रन से बड़ा टोटल खड़ा कर दिया. हसरंगा की कमी श्रीलंका के स्पिन डिपार्टमेंट में साफतौर पर देखने को मिल रही है. कप्तान शनाका को मिडिल ऑर्डर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा श्रीलंका गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.