Pakistan Playing 11 Against India: 2023 एशिया कप में गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो से कम नहीं है. दरअसल, इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. 


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में हुए 5 बदलाव


श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 5 बदलाव के साथ उतरेगी. फखर जमान, सलमान अली आगा, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अफरश इस मैच में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. नसीम शाह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह जमान खान टीम से जुड़े हैं. 






इस महत्वपूर्ण मैच के लिए पाकिस्तान की टीम में ओपनर मोहम्मद हारिस, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज जमान खान और स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. 


श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान. 


सेमीफाइनल से कम नहीं है पाकिस्तान-श्रीलंका मैच


पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी. 


अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो...


अगर पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो फिर बिना मैच खेले ही श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब है. ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में श्रीलंका फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. सुपर-4 के दो मैच खेलने के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है. वहीं श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है. 


यह भी पढ़ें-


PAK vs SL: बारिश की वजह से रद्द हो गया पाकिस्तान-श्रीलंका मैच तो किसे मिलेगी फाइनल में जगह? जानें पूरा गणित