Shoaib Akhtar Slams New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आज से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और फिर उसके बाद खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ रद्द कर दी. न्यूजीलैंड के इस कदम से विश्व क्रिकेट में एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने कीवी टीम को निशाने पर लिया है.


पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने कहा, "मैं न्यूजीलैंड और उनके बोर्ड से यह कहना चाहता हूं कि ये पाकिस्तान की नेशनल टीम है. कोई आगे पीछे की या कोई क्लब टीम नहीं है. मुझे गु्स्सा आ रहा है कि न्यूजीलैंड बोर्ड ने धमकी किस बात की दी है. आपको सोचना चाहिए कि आप पाकिस्तान की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान पूरी दुनिया में सबसे महान देश है. इसलिए, अपने (ब्लैककैप) व्यवहार में बदलाव करें और इस तरह के बयान देना बंद करें कि आप पाकिस्तान के खिलाफ दौरे को रद्द कर देंगे." 


अख्तर ने आगे कहा, "अगली बार ऐसे बयान देने से पहले सावधान रहें, क्योंकि इस तरह की चीजें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक राष्ट्रीय टीम के लिए बर्दाश्त से परे हैं. अगर मैं निर्णय लेने वाला प्राधिकारी होता, तो मैं न्यूजीलैंड बोर्ड को यह कहते हुए उत्तर देता कि हम अगले पांच सालों तक आपके साथ नहीं खेलना चाहते हैं. लेकिन जो लोग पीसीबी में हैं, वे हाथ बांधकर सो रहे हैं और नहीं जानते कि जवाब कैसे दिया जाए. अगर मैं वहां होता तो मैं दृढ़ता से जवाब देता."






इससे पहले अख्तर ने न्यूजीलैंड पर लगाया था बड़ा आरोप


इससे पहले शोएब अख्तर ने ट्वीट कर कहा था कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी. अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड को याद रखना चाहिए था कि क्राइस्टचर्च हमले में नौ पाकिस्तानी मारे गये थे. पाकिस्तान तब न्यूजीलैंड के साथ मजबूती से खड़ा रहा. पाकिस्तान ने कोविड-19 की खराब परिस्थितियों में न्यूजीलैंड का दौरा किया जबकि उस दौरे पर न्यूजीलैंड अधिकारियों ने इतना खराब व्यवहार किया था. 


उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, यह महज असत्यापित खतरा था. इस पर चर्चा की जा सकती थी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात करके आश्वासन दिया था लेकिन फिर भी इससे इनकार कर दिया गया. पाकिस्तान ने पूरी सुरक्षा के साथ दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की मेजबानी की.




सीरीज़ रद्द होने से निराश हैं पाक कप्तान बाबर आज़म


न्यूजीलैंड के सुरक्षा खतरे का हवाला देकर दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह इससे बहुत निराश हैं. न्यूजीलैंड ने एक भी गेंद खेले बिना दौरा रद्द कर दिया और यह 18 साल में उसका पाकिस्तान के खिलाफ पहला दौरा था, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ शामिल थी. 


बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के फैसले पर निराशा जताई. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सीरीज़ के अचानक रद्द होने से बेहद निराश हूं, यह लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मुस्कान वापस ला सकता था. मुझे हमारी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है. वे हमारा गौरव हैं और हमेशा रहेंगे. पाकिस्तान जिंदाबाद."