Babar Azam Last 12th ODI Innings: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला लगातार वनडे में रन उगल रहा है. पिछले करीब दर्जनभर वनडे पारियों में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक खेले गए दोनों मैचो में अर्धशतक लगाने में सफल रहे. दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 13 जनवरी को कराची में खेला जाएगा. यह सीरीज 1-1 से बराबर होने बाद निर्णयायक मोड़ पर खड़ी है. पाकिस्तान को तीसरे मुकाबले में अपने कप्तान से एक बार फिर बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी. आइए आपको बताते हैं कि बाबर आजम ने पिछली 12 एकदिवीय पारियों में कैसा प्रदर्शन किया है.  


बाबर की पिछली 12 पारियां


बाबर अजम ने पिछले कुछ वनडे मैचों में कमाल की बैटिंग की है. वह अब तक लगातार पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं. वह पिछली 12 पारियों में 982 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए जिनमें से तीन शतक लगातार जड़े. वह सिर्फ एक बार 1 रन पर आउट हुए. बाकी हर मैच में 50 या उससे अधिक रन बनाए. वनडे की पिछली 12 पारियों में बाबर ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर की पिछला 12 पारियों पर नजर डाली जाए तो उनका स्कोर 79, 66, 91, 57, 74, 1, 77, 103, 105, 114, 57 और 158 रन रहा. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उनका बल्ला हावी रहा तो पाकिस्तान को सीरीज जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.


करो या मरो वाला मुकाबला


न्यूजीलैंड के खिलाफ शु्क्रवार (13 जनवरी) को खेला जाने वाला वनडे मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. पाकिस्तान नहीं चाहेगा कि उसकी सरजमीं पर मेहमान टीम उसे शिकस्त दे. वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीते के बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान के विरुद्ध भी अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगा. दूसर मैच में जिस तरह से मेहमानों ने मेजबानो को हराया था उससे कीवी टीम के हौसले बुलंद हैं. लेकिन तीसरे मैच में अगर बाबर आजम का बल्ला चल गया तो फिर न्यूजीलैंड की मुश्किल बढ़ जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव बोले- 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, ज्यादा नहीं सोचता...'


IND vs SL: टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, वनडे में यह करिश्मा करने वाला भारत सिर्फ दूसरा देश