PAK vs NZ 4th T20I Full Match Highlights: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को लगातार चौथे टी20 में हरा दिया. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने धुंआधार बैटिंग कर पाकिस्तान की हवा निकला दी. लक्ष्य का पीछा करते हुए डेरिल मिचेल ने 72* और ग्लेन फिलिप्स ने 70* रनों  की पारी खेली. मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान के  लिए कप्तान शाहीन अफरीदी ने सबसे  ज़्यादा 3 विकेट लिए. 


कीवी टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और टीम के गेंदबाज़ों कप्तान के इस फैसले को काफी हद तक सही ठहराया, जब कीवी बॉलर्स ने पाकिस्तान को 20 ओर में 158/5 के स्कोर पर रोक लिया और बाकी का बचा हुआ काम बैटर्स ने अंजाम दिया. न्यूज़ीलैंड की बैटिंग की बात आगे करेंगे, पहले पाकिस्तान की बैटिंग का क्या हाल रहा, उसे जान लेते हैं. 


पाक टीम के लिए मोहम्मद रिज़वान ने सबसे बड़ी 90 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 63 गेंदों का सहारा लिया और 6 चौके एवं 2 छक्के जड़े. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ 25 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. 


पाक टीम के लिए मोहम्मद रिज़वान ने सबसे बड़ी 90 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 63 गेंदों का सहारा लिया और 6 चौके एवं 2 छक्के जड़े. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ 25 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. इस दौरान न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा मिलने ने 1 विकेट अपने नाम किया. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर जीत हासिल कर ली. 


न्यूज़ीलैंड ने ऐसे रची जीत की कहानी 


159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही. कीवी टीम ने 2.4 ओवर में ही 20 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. टीम ने इस दौरान पहला विकेट फिन एलन (08), दूसरा टिम सेफर्ट (00) और तीसरा विल यंग (04) के रूप में गंवाया. इसके बाद बैटिंग के लिए उतरे डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने ज़िम्मेदारी संभाली और टीम को जीत दिला दी. 


दोनों बैटर्स ने चौथे विकेट के लिए 139* (93 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान डेरिल मिचेल ने 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72* और ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70* रन स्कोर किए और टीम को जीत की दहलीज़ पार कराई.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका