PAK Vs NED: वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया, रिजवान-शकील के बाद हारिस चमके

Pakistan vs Netherlands, ODI World Cup 2023: पिछले दो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस बार बाबज़ आज़म की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Oct 2023 09:19 PM

बैकग्राउंड

Pakistan vs Netherlands Live: विश्व कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी...More

Pakistan vs Netherlands Full Match Highlights: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया

2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया है. पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया. पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में जहां मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतक जड़े. वहीं गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने तीन विकेट झटके. ऑलराउंडर बेस डी लीडे की घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के बावजूद नीदरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने के बाद पाकिस्तान ने 286 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी और अपनी टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के अर्धशतकों की बदौलत 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 205 रन ही बना सकी. नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले बेस डी लीडे ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.