Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से शुरू होने वाला टेस्ट एक दिन पहले से सुर्खियों में था. पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के 14 खिलाड़ी रावलपिंडी टेस्ट से पहले बीमार हो गए. ये सभी खिलाड़ी किसी अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए थे. खबर आई कि पहला टेस्ट मैच 24 घंटे की देरी से शुरू होगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच से पहले फिट हो गए और मुकाबला पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शुरू हुआ. मैच से एक दिन पहले जब इंग्लैंड के खिलाड़ी रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे तो उस दौरान वहां एक विशेष मेहमान आया. जिसे टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने दूध पिलाया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

रूट ने पिलाया दूध

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान मैदान पर एक बिल्ली का बच्चा आ गया. वह अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के पास गया. इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान जो रूट यह सब देख रहे थे. वह बाद में बिल्ली के बच्चे को पिलाने के लिए एक कप दूध लेकर गए. इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इंग्लैंड बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर 

रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट लिए 233 रन जोड़े. डकेट 107 रन बनाकर आउट हुए. जबकि क्राउली ने 122 रन की पारी खेली. जबकि जो रूट ने 23 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक चायकाल तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 332 रन बनाए. ओली पोप 48 और हैरी ब्रूक 22 रन पर नाबाद थे.

यह भी पढ़ें:

Surya Kumar Yadav Batting: वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सूर्यकुमार यादव को रवि शास्त्री ने दी खास सलाह, जानिए क्या कहा

IND vs BAN 2022: भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल, लाइव ब्रॉडकास्ट, टीम समेत फुल डिटेल्स