Mark Wood On Test Cricket: इंग्लैंड के धुआंधार पेसर मार्क वुड ने कहा है कि उन्होंने इस साल चोट से परेशान होकर टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का विचार किया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. क्योंकि वह नए कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व वाली रणनीति में शामिल होना चाहते थे. वुड मौजूदा समय में पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वह शानदार गेंदबाजी कर रहें. इंग्लिश टीम टेस्ट सीरीज 2-0 की निर्णयायक बढ़त ले चुकी है. 


वुड ने पूरा सीजन मिस किया


मार्क वुड ने दाहिने हाथ की एल्बो में चोट के चलते करीब पूरा ग्रीष्मकालीन सत्र मिस किया. उन्हें इसी साल मार्च में चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की. इस मुकाबले में वह इंग्लैंड को 26 रन से जिताने में सफल रहे. मुल्तान टेस्ट में वुड ने 6 विकेट झटके. वापसी से पहले वह बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में नहीं खेले थे. उन्होंने आक्रामक और ज्यादा जोखिम लेनी वाली शैली का समर्थन किया. जब उनसे यह पूछा गया क्या उन्होंने लंबे प्रारूप को छोड़ने का विचार किया था. उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा क्या मैं सफेद गेंद ही खेलूंगा? 


मुझे खुशी है स्टोक्स-मैकुलम के साथ हूं


इस दौरान उन्होंने कहा, एक समय मेरा शरीर कहेगा यह जाने का समय है. लेकिन मैंने व्हाइट बॉल के लिए तैयारी नहीं की थी. मैंने सब तरह के क्रिकेट के लिए तैयारी की. मैं बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के साथ यह सब अऩुभव करने के लिए बेताब था. इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि उनके साथ हूं. वहीं अगर सीरीज की बात की जाए इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रन से हराया था जबकि मुल्तान टेस्ट में उसने मेजबानों को 26 रन से शिकस्त दी. 


यह भी पढ़ें: 


IND vs BAN: MS Dhoni की राह पर चले Rishabh Pant, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में किया यह कारनामा


IPL 2023: कोहली-रोहित की तरह नहीं है अब की युवा पीढ़ी, ब्रेड हॉग ने आईपीएल को जिम्मेदार ठहराते हुए दी प्रतिक्रिया