Naseem Shah's Injury: एशिया कप 2023 के बीच पाकिस्तान टीम के बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में फील्डिंग के दौरान गिरकर चोटिल हो गए. नसीम इतनी तेज़ी से गिरे कि उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ गया. नसीम का चोट लगने के बाद फील्ड से बाहर जाना बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं. पाकिस्तान को इसके बाद अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है. 


भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और दोनों के बीच 10 सितंबर को महामुकाबला खेल जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान को नसीम शाह के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. नसीम टीम के मुख्य तेज़ गेंजबाज़ों में शुमार हैं.


भारत के खिलाफ किया था अच्छा प्रदर्शन 


ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में नसीम शाह ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 8.5 ओवर में 3 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.10 की औसत से 36 रन खर्च किए थे. ऐसे में 10 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में भी वो पाकिस्तान के लिए अहम किरदार अदा कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस इंजरी के बाद वो 10 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलते हैं या नहीं. 






एशिया कप में मचा रहे हैं धमाल 


बता दें कि नसीम शाह मौजूदा वक़्त में एशिया कप 2023 के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 3 तीन मैचों में महज़ 15 की औसत से 5 विकेट चटका लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उन्होंने चोटिल होने से पहले एक विकेट लिया था. 


एशिया कप में बेहद मज़बूत दिखी पाकिस्तान की बॉलिंग 


एशिया कप में अब तक पाकिस्तान की गेंदबाज़ी बेहद ही मज़बूत दिखाई दी है. पाकिस्तान की बॉलिंग आगे लगभग सभी टीमों के बल्लेबाज़ नाकाम रहे हैं. टीम की ओर से गेंदबाज़ी में पेस के साथ-साथ सटीकता दिखाई दी है. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023 Super 4: शेड्यूल, वेन्यू, मैच टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट, यहां जाने फुल डिटेल्स