Shaheen Afridi's Problem: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरज़मीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेल रही है. पर्थ में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के आगे ज़्यादातर पाकिस्तानी गेंदबाज़ बेअसर दिखे, जिसमे टीम के मुख्य बॉलर शाहीन शाह अफरीदी भी शामिल रहे. अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बता दिया कि आखिर शाहीन अफरीदी की असल दिक्कत क्या है, जिसकी वजह से उनकी गेंदबाज़ी बेअसर दिख रही है. 


पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि शाहीन की असली परेशानी इस पेस अटैक को लीड करना है. दूसरे एंड पर ज़्यादा बिनी सपोर्ट के जब पेस की बात आती है. जब आप पाकिस्तान और फॉस्ट बॉलिंग अटैक के बारे में बात करते हैं, तो वहां हर वक़्त असली पेस रहती है. और आपके पास कोई ऐसा गेंदबाज़ नहीं है जो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के भी करीब हो. इसलिए ये चीज़ें शाहीन जैसे गेंदबाज़ पर दवाब डालती हैं. 


शाहीन ने पहली पारी में 27 ओवर फेंके, जिसमें 7 मेडन रहे. हालांकि उन्होंने फिर भी 96 रन खर्च किए और सिर्फ 1 ही विकेट ले सके. पकिस्तान के कमज़ोर पेस अटैका का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया. 


ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा टोटल 


टॉस जीतकर बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर आए डेविड वॉर्नर ने 164 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 15 चौके और 1 छक्के की बदौलत 90 रन स्कोर किए. इस दौरान पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट झटके. इसके अलावा खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट अपने खाते में डाले. वहीं शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को 1-1 सफलता मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: चेतन साकरिया की गेंदबाजी पर BCCI ने जताई आपत्ति, सस्पेक्ट बॉलिंग एक्शन की लिस्ट में किया शामिल