PAK vs AFG, Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अपने से सीनियर खिलाड़ी को इज्जत देकर सभी का दिल जीत लिया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बाबर ने अफगानिस्तान के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी से जूते के फीते नहीं बंधवाए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. 


क्रिकेट के फील्ड पर अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि फील्डिंग टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज़ों के जूते फे फीते बांधते हैं. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान ने फील्डिंग कर रहे अफगानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी को ऐसा नहीं करने दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर पिच से कुछ दूर अपने फीते बांधने के लिए जाते हैं, जिसे देख मोहम्मद नबी फीते बांधने के लिए बाबर के करीब आ जाते हैं.


लेकिन बाबर नबी को मना करते हुए दिखते हैं. लेकिन फिर भी नबी दोबारा बाबर के करीब आते हैं, लेकिन इतने में बाबर अपने गलब्स उतार कर फिर नबी को फिर मना करते हैं और खुद से ही अपने जूते के फीते बांध लेते हैं. क्रिकेट के मैदान की ये वीडियो कहीं न कहीं लोगों का दिल जीत रही है. बाबार ने नबी को क्यों फीते नहीं बांधने दिए, इसको लेकर कुछ साफ नहीं है. हालांकि ऐसा हो सकता है कि उम्र और अनुभव में ज़्यादा मोहम्मद नबी की बाबर आज़म ने इज्जत की हो. 






पांचवां मैच खेल रही है पाकिस्तान


बता दें कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला खेल रही है. इससे पहले खेले गए चार मैचों में बाबर सेना ने 2 मैच जीते हैं, 2 गंवाए हैं. मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 से भी बाहर हैं ऐसे में अगर पाकिस्तान आज अफगानिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला गंवा देती है, तो टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: क्या बाबर आजम अलग-थलग पड़ गए हैं? पाकिस्तानी टीम में हाथापाई! PCB ने तोड़ी अपनी चुप्पी