Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बुधवार रात को हुआ पाकिस्तान-अफगानिस्तान मुकाबला (PAK vs AFG) रोमांच की सारी हदें पार कर गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 129 रन बनाने के बावजूद अफगान टीम ने पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी. हालत यह थी कि एक समय अफगानिस्तान जीत की दहलीज पर आ चुका था लेकिन पाक टीम के आखिरी बल्लेबाज नसीम शाह ने दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर अफगान टीम के जबड़े से जीत छीन ली.


इस मैच में अफगानी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट झटकते हुए पाक बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम को पहले ओवर में बाबर आजम (0) और चौथे ओवर में फखर जमान (5) के रूप में बड़े झटके लगे. इसके बाद मोहम्मद रिजवान (20), इफ्तिखार अहमद (30) और शादाब खान (36) ने छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेल पाक को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन रन रेट बढ़ता रहा.


एक वक्त पाकिस्तान को जीत के लिए 28 गेंद पर 44 रन की दरकार रह गई थी और उसके पास 7 विकेट शेष थे. शादाब और इफ्तिखार क्रीज पर डटे हुए थे. लग रहा था कि अब पाकिस्तान मैच निकाल लेगा लेकिन यहीं पर फरीद अहमद ने इफ्तिखार को पवेलियन भेजा और इसके बाद पाक विकटों की झड़ी सी लग गई.


पाकिस्तान ने 20 गेंद में खोए 6 विकेट
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर इफ्तिखार आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर की दूसरी गेंद (16.2) पर शादाब खान भी चलते बने. उन्हें राशिद ने कैच आउट कराया. फिर 17वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज और छठी गेंद पर खुशदील शाह भी पवेलियन लौट गए. फजल फारूखी ने इन दोनों के विकेट झटके. अब यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी लेकिन उसके पास तीन विकेट ही शेष थे. 19वां ओवर फरीद अहमद ने किया और इस ओवर में उन्होंने फिर दो विकेट झटक कर अफगानिस्तान को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया. आखिरी ओवर में पाक को 11 रन बनाने थे और उसके पास एकमात्र विकेट बाकी था. यहां नसीम शाह ने शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के जड़े और जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी.


एशिया कप 2022 फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
इस जीत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचा दिया. इसी के साथ श्रीलंका की भी फाइनल में एंट्री हो गई. वहीं, अफगानिस्तान और भारत की उम्मीदें खत्म हो गई. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे 


Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह