Pakistan vs Afghanistan: 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. सोमवार को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी दी. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है. वहीं वर्ल्ड कप में भी अफगान टीम की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ हार की सबसे बड़ी वजह खुद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि बाबर ही पाकिस्तान की हार के विलेन हैं. आइये जानें कैसे. 


पहली वजह- बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी 


अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 56 रन जोड़े थे. अब्दुल्ला शफीक एक छोर से तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने बेहद धीमी गति से रन बनाए और शफीक पर दबाव डाल दिया. रन गति बढ़ाने के चक्कर में शफीक आउट हो गए. 


इसके बाद भी बाबर ने रन गति नहीं बढ़ाई. बाबर ने 11वें ओवर से लेकर 42वें ओवर तक बल्लेबाजी की, लेकिन वह कभी भी अफगान गेंदबाजों पर अटैक नहीं कर सके. बाबर आजम ने 92 गेंदों में सिर्फ 74 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 80 का रहा, जबकि सेट होने के बाद बाबर को तेज गति से रन बनाना चाहिए था. बाबर अगर अर्धशतक पूरा होने के बाद तेजी से रन बनाते तो स्कोर 300 के पार जाता. 


दूसरी वजह- खराब कप्तानी 


अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने बेहद खराब कप्तानी की. जब अफगानिस्तान के विकेट नहीं गिर रहे थे तो बाबर ने गेंदबाजों को सही तरह से रोटेट नहीं किया और फिर जब 190 पर दूसरा विकेट गिरा तो पार्ट टाइम गेंदबाज इफ्तिखार अहमद और लेग स्पिनर उसामा मीर से गेंदबाजी कराके नए बल्लेबाज को सेट होने का मौका दिया, जबकि ऐसी स्थिति में बाबर को दोनों साइड से तेज गेंदबाजों को लगाना चाहिए था और विकेट लेने की भरपूर कोशिश करनी चाहिए थी. 


तीसरी वजह- प्लेइंग इलेवन का गलत चयन 


अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी बाबर आजम ने प्लेइंग इलेवन का सही चयन नहीं किया. लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में हारिस रऊफ को चुना गया, जबकि इस मैच में मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका दिया जा सकता था. इसके अलावा पिच को देखते हुए अफगानिस्तान ने जहां चार स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया, वहीं बाबर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी. 


यह भी पढ़ें-


Watch: ड्रेसिंग रूम और बस से लेकर काबुल की सड़कों तक, इस तरह मना पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत का जश्न