ODI World Cup 2023 AFG vs PAK Match Records: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. यह विश्व कप 2023 में अफगान टीम की दूसरी जीत रही. इससे पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, और अब उन्होंने वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज़ पाकिस्तान को हरा दिया है. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए, आइए जानते हैं.


वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत 


अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के मुकाबले के ज़रिए वनडे में पहली बार पाकिस्तान को शिकस्त दी. इससे पहले दोनों के बीच 7 वनडे खेले गए थे, जिसमें पाकिस्तान विजयी रही थी. लेकिन अब, अफगानिस्तान ने इस रिकॉर्ड पर 1-7 पर लाकर खड़ा कर दिया है. 


वर्ल्ड कप मुकाबले में पहली बार तीन 50 या उससे बड़ी साझेदारियां


अफगानिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप के मुकाबले में पहली बार तीन 50 या उससे ज़्यादा रनों की साझेदारियां हुईं. पहली साझेदारी पहले विकेट के लिए इब्राहीम जारदान और रहमनुल्लाह गुरबाज के बीच 130 (128 गेंद) रनों की हुई. फिर दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह और इब्राहीम जारदान ने 60 (74 गेंद) रन जोड़े. इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96* (93) रनों की साझेदारी करते हुए टीम को विजयी बनाया. 


275 से ज़्यादा के टारगेट को डिफेंड करते हुए पाकिस्तान की पहली हार 


वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने कुल 14 बार 275 रनों से ज़्यादा का टारगेट टीमों के सामने रखा, जिसमें टीम को ने 13 बार जीत हासिल की और 1 बार हार का सामना किया. पाकिस्तान को ये एक हार अफगानिस्तान के हाथों आज के मुकाबले में मिली. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 282/7 रनों का टोटल बनाया था, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट और 1 ओवर रहते हुए चेज कर लिया. 


वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की तीसरी जीत



  • स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया, डुनेडिन, 2015

  • इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, दिल्ली, 2023

  • पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, चेन्नई, 2023* (आज). 


वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा टोटल 



  • 288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019

  • 286 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, (आज)*

  • 284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023

  • 272 बनाम भारत, दिल्ली, 2023.


अफगानिस्तान का वनडे का सबसे बड़ा रन चेज 



  • 283 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, (आज) *

  • 274 बनाम यूएई, आईसीसीए दुबई, 2014

  • 269 बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा, 2023

  • 268 बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2019.


पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज



  • अफगानिस्तान 283 रन, चेन्नई, 2023* (आज)

  • भारत 274 रन, सेंचुरियन, 2003

  • वेस्ट इंडीज 267 रन, बर्मिंघम, 1975  

  • दक्षिण अफ्रीका 243 रन, कराची, 1996.


वर्ल्ड कप मुकाबले में स्पिनर्स द्वारा सबसे ज़्यादा ओवर्स 



  • 60.0 ओवर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, लीड्स, 2019

  • 59.0 ओवर - आईएनडी बनाम आईआरई, बेंगलुरु, 2011

  • 59.0 ओवर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023* (आज)

  • 58.0 ओवर - भारत बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011.


अफगानिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन 



  • 404 रन - रहमत शाह

  • 365 रन - हशमतुल्लाह शाहिदी

  • 360 रन - नजीबुल्लाह जादरान

  • 328 रन - समीउल्लाह शिनवारी.


वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर



  • 96 रन - समीउल्लाह शिनवारी बनाम एससीओ, डुनेडिन, 2015

  • 87 रन - इब्राहिम जादरान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023* (आज)

  • 86 रन - इकराम अलीखिल बनाम वेस्ट इंडीज, लीड्स, 2019

  • 80 रन - हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023

  • 80 रन - रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023.


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धो डाला, पहली बार वर्ल्ड कप में हराकर रचा इतिहास