Pakistan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की तरफ से अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का एलान नहीं किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों उठा-पटक जारी है. बोर्ड ने हाल ही में बाबर आज़म को एक बार फिर व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेली, जो 2-2 से बराबरी पर रही. अब टी20 विश्व कप से पहले टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ वापसी करीब हैं. 


चोट से जूझ रहे हारिस रऊफ ने जनवरी, 2024 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला. वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज़ में आखिरी बार नज़र आए थे. लेकिन अब उनकी वापसी की अहम खबर सामने आई है. दरअसल खुद हारिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस अच्छी लय में बॉलिंग कर रहे हैं, जिससे यही संकेत मिल रहे हैं कि वर्ल्ड कप में हारिस की वापसी लगभग तय है. पाक तेज़ गेंदबाज़ ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "वापसी ऐसी जैसे मैंने कभी छोड़ा ही नहीं था!" वीडियो का यह कैप्शन इस बात का साफ इशारा कर रहा है कि हारिस वापसी के बेहद करीब हैं. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर हारिस रऊफ की वापसी का एलान नहीं हुआ है. 


पाकिस्तान के लिए काफी अहम हैं हारिस रऊफ 


बता दें कि हारिस रऊफ 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का हिस्सा थे. हारिस तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर सकते हैं. ऐसे में हारिस की वापसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है. हालांकि अब दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की भी वापसी हो चुकी है, जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था. ऐसे में टीम पाकिस्तान के बॉलिंग के कुछ अच्छे विकल्प मौजूद हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


CSK के खिलाफ करारी हार के बाद बदल जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने का तरीका? कोच ने किया खुलासा