World Test Championship Points Table 2023-25: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहला टेस्ट गंवाने के बाद दोहरी चोट पहुंची है. पहले तो टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पीछे हो गई. इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है. हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी. मेज़बान भारत ने लगभग जीता हुआ मुकाबला गंवाया. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में तीन पायदान का हुआ नुकसान


इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. इस हार से पहले टीम इंडिया दूसरे नंबर पर मौजूद थी. यानी, उन्हें एक हार से तीन पायदान का भारी नुकसान पहुंचा है. प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंचने वाली टीम इंडिया के पास अब 5 टेस्ट में 2 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ मुकाबला मौजूद है. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत का जीत प्रतिशत 43.33 का हो गया है, जो पहले 50 का था. 


भारत से ऊपर पहुंची बांग्लादेश 


प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश भी भारत से ऊपर पहुंच गई है. 2 में से 1 टेस्ट जीतने और 1 गंवाने वाली बांग्लादेश 50 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है. इसके ऊपर न्यूज़ीलैंड तीसरे, दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 55 का है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड का जीत प्रतिशत 50-50  का है. 


भारत के लिए काल बने टॉम हार्टले


मुकाबले के ज़रिए इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले भारत के लिए काल बन गए. दूसरी पारी के दौरान जब भारत 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी थी, तब टॉम हार्टले ने 7 विकेट झटके. हार्टले के 7 विकेट ने भारत की बैटिंग लाइनअप को बिल्कुल तोड़कर रख दिया.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: '... नहीं जानता कहां गलती हुई,' पहले टेस्ट में हार के बाद निराश दिखे कप्तान रोहित शर्मा; जानिए क्या कहा