IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उत्साहित रहते हैं. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों का आमना-सामना हुआ था. इसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. वहीं, इन दिनों अगले साल होने वाले एशिया कप को लेकर काफी बातें चल रही हैं, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान के पास है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कह दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. आइए जानते हैं मौजूदा भारतीय टीम में कितने खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं.


2008 में हुआ था आखिरी दौरा


भारतीय टीम ने 2008 में एशिया कप के लिए ही आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच 2012 में आखिरी बार द्विपक्षिय सीरीज़ खेली गई थी. तब से से दोनों ही टीमों का मुकाबला किसी न किसी टूर्नामेंट के ज़रिए ही होता है.


किन खिलाड़ियों ने किया है पाकिस्तान दौरा?


मौजूदा भारतीय टीम में सिवाय कप्तान रोहित शर्मा के, किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. अगर इस बार भारतीय टीम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने की इजाज़त मिलती है तो टीम में मौजूद बाकी भारतीय खिलाड़ी भी पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं. टीम के पूर्व कप्तान विराट ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.


टीमें क्यों नहीं करती पाकिस्तान का दौरा?


गौरलतब कि 2009 में श्रीलंका टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी. उस वक़्त श्रीलंका टीम की बस पर आतंकी हमला हो गया था. यह हमला 3 मार्च, 2009 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. इस घटना के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप में मौजूद तमाम टीमों ने पाकिस्तान से अपने हाथ पीछ खींच लिए थे. हालांकि, अब एक बार फिर टीमों ने पाकिस्तान का दौरा शुरू कर दिया है. हाल ही में इंग्लैंड पाकिस्तान के दौर पर गई थी.


ये भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से दी करारी शिकस्त, 8 साल बाद मिली जीत, जानिए अहम फैक्ट्स