भारत के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को पाकिस्तान के टॉप 4 बल्लेबाजों ने दोहराया, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
ABP News Bureau | 22 Dec 2019 06:05 PM (IST)
आबिद अली पाकिस्तान के पहले और दुनिया के 9वें ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में लगातार 2 शतक लगाए हैं.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में एक बार पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पर दबाव बनाते दिख रही है. इस दौरान श्रीलंका ने पहली पारी में जहां 271 रन बनाए थे तो वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 555 रन बनाए. इस दौरान पाक टीम ने 3 विकेट खोया. ऐसे में टॉप के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा जिसमें बाबर आजम 100, अजहर अली 118, आबिद अली 174, और शान मसूद ने 135 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 16 रन पर आउट हो गए, कुसल मेंडिल 0 और एंजिलो मैथ्यूज 19 रन बनाकर पवेलियन चले गए. पाकिस्तान का पेस अटैक इस दौरान अपने टॉप लेवल पर था. इस दौरान आबिद अली पाकिस्तान के पहले और दुनिया के 9वें ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में लगातार 2 शतक लगाए हैं. आबिद ने कहा कि, मैं जहां भी गया हूं. चाहे मैंने किसी भी डिपार्टमेंट में खेला है. मैंने हमेशा आत्मविश्वास के साथ खेला है. बता दें कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में आबिद का नाम लेजेंड हैं. ऐसे में 174 रनों की पारी खेलकर वो पहले पाकिस्तानी और दुनिया के 9वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दो टेस्ट में लगातार 2 शतक लगाए हैं. बता दें कि साल 2009 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जो पाकिस्तान में ये टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.