पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को मुश्किल से उबारने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शतकीय पारी को पांच सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बताया है. पुजारा ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टेस्ट फॉर्मेट में लगाये गये उनके 16 शतकों में यह शतक टॉप पांच में शामिल होगी.

पुजारा ने इस साल विदेशी सरजमीं पर दूसरा शतक जड़ा है, उन्होंने इंग्लैंड में साउथम्पटन में सैकड़ा जमाया था. पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग और इंग्लैंड के खिलाफ नाटिघंम में मिली जीत के दौरान अर्द्धशतकीय पारियां भी खेली थीं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के शतक की मदद से भारत ने पहले दिन के स्टंप तक नौ विकेट गंवाकर 250 रन बना लिये हैं. पुजारा ने 246 गेंद में 123 रन बनाकर भारत को मौजूदा टेस्ट में मुश्किल से निकालने में मदद की.

30 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि हालांकि उनके 16 में से ज्यादातर (10) शतक घरेलू मैदान पर बने हैं, लेकिन इससे यह नहीं लगता कि वह भारतीय पिचों पर ज्यादा प्रभावी है. पुजारा के केवल तीन शतक ही उप महाद्वीप से बाहर बने हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘लोग हमेशा कहते हैं कि मैंने भारत में ज्यादा रन जुटाये हैं. लेकिन साथ ही आपको यह भी देखना होगा कि हम भारत में कितने मैच खेलते हैं. अगर हम भारत में ज्यादा मैच खेलते हैं तो निश्चित रूप से मैं वहीं ज्यादा रन बनाऊंगा.’’