ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के शुरुआती झटकों से टीम को उबारते हुए चेतेश्वर पुजारा ने ऐसी साहसी पारी खेली की टीम इंडिया की मैच में वापसी हो गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं.

दिन के खेल की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लेकिन ये फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब टीम ने 41 रनों के भीतर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए.

लेकिन इसके बाद टीम के वन मैन आर्मी यानि चेतेश्वर पुजारा ने अपने बल्ले, पराक्रम और संयम का ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि टीम को मुश्किल से बाहर निकाल दिया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया.

टीम इंडिया ने 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था. लेकिन इसके पुजारा की सभी बल्लेबाज़ों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियों की मदद से टीम इंडिया 250 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.

पुजारा ने पहले रोहित शर्मा के साथ 45 रन की, इसके बाद रिशभ पंत के साथ 41 रनों की, फिर अश्विन के साथ 62 रनों की, इशांत के साथ 21 रनों की और दिन का खेल खत्म से पहले शमी के साथ 40 रनों की अहम साझेदारियां निभाई और टीम को एक मजबूत स्कोर दे दिया.

हालांकि दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले वो आखिरी गेंद पर पेट कमिंस की बेहतरीन थ्रो पर रन-आउट हो गए. लेकिन वो अपना काम पूरा कर गए. पुजारा ने 231 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रनों की पारी खेली.

भारत के लिए पुजारा के अलावा, रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत तथा रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए.

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हाजलेवुड, पैट कमिस और नाथन ल्योन ने दो-दो विकेट लिए.