ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 में कई छोटी टीमें क्वालीफाई कर सबको चौंका रही है. नीदरलैंड्स और नामीबिया ने जहां पहले टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अपने-अपने प्ले-ऑफ मुकाबले को जीतकर अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. वहीं पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही हैं.


मंगलवार को हुए पहले मैच में नीदरलैंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. नीदरलैंड्स ने यह जीत फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरन, ब्रैंडन ग्लोवर और टिम वेन डेर गुटेन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर हासिल की.

स्कॉटलैंड और ओमान अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी दो टीमें बन गई हैं. टी-20 विश्व कप 2020 में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आस्ट्रेलिया में खेला जएगा.

स्कॉटलैंड ने यहां यूएई को 90 रनों से करारी शिकस्त देकर अपने चौथे टी-20 विश्व कप में जगह बनाई. इसके अलावा, ओमान भी आगामी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गई है. वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अािखरी और 16वीं टीम बनी.

ओमान ने एक रोमांचक मैच में हांगकांग को 12 रनों से हराकर विश्व कप का टिकट हासिल किया. इन दोनों टीमों के अलावा, क्वालीफायर के जरिए पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया विश्व कप में जगह बनाने में कामयाब रही है.

यह सभी टीमें अगले साल अक्टूबर में टूर्नामेंट के पहले राउंड में भिड़ेंगी.