रुआधिरी स्मिथ और एड्रियन नील की घातक गेंदबाजी से स्कॉटलैंड ने लिस्ट ए मैच में ओमान को महज 24 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस मामूली से लक्ष्य को स्कॉटलैंड की टीम ने महज 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कसर लिया.


लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में अबतक का यह चौथा सबसे कम स्कोर है.


स्मिथ और नील ने एक समान सात-सात रन देकर चार-चार विकेट लिये जिससे ओमान की टीम निर्धारित 50 ओवर में से 17.1 ओवर ही खेल पाई. ओमान के छह बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे खावर अली ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाये. उन्होंने टीम का इकलौता चौका भी लगाया.


स्कॉटलैंड ने 280 गेंद बाकी रहते इस एकतरफा मैच को जीत लिया. कप्तान काइल कोएजर ने नौ गेंद में नाबाद 16 और मैथ्यू क्रास ने 11 गेंद में नाबाद 10 रन बनाये. मैंच में कुल 20.3 ओवर की गेंदबाजी हुई.


तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच बुधवार और तीसरा शुक्रवार को खेला जाएगा.