नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-10 में पहली बार फिक्सिंग के आरोपों के बादल मंडरा रहे हैं. खबरों के मुताबिक फिक्सिंग के आरोपों में गुजरात लॉयन्स के दो खिलाड़ियों से पुलिस पूछताछ कर सकती है. कानपुर में सट्टेबाजी के आरोप में होटेल लैंडमार्क से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद पता चला है कि इनमें से एक गुजरात लायंस के दो खिलाड़ियों के संपर्क में था.


होटेल लैंडमार्क में ही गुजरात लायंस के खिलाड़ी भी ठहरे थे. जिन तीन लोग गिरफ्तारी हुई है उनमें से एक नयन शाह का भी नाम शामिल है. नयनशाह के मोबाइल से सट्टेबाजों के सरगना बंटी से जो बातचीत हुई है उसकी रिकॉर्डिंग मिली है, इस बातचीत में नयनशाह ने बंटी से ये दावा किया कि आईपीएल के दो खिलाड़ी उसके संपर्क में हैं.


नयन शाह ने ये भी दावा किया कि वो दोनों खिलाड़ी अगले सात-आठ मैच खेलेंगे और उनकी मदद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक जिन दो खिलाड़ियों के बारे में बात हो रही थी वो गुजरात लॉयन्स के हैं हालांकि पुलिस खिलाड़ियों के नाम का खुलासा अभी नहीं कर रही है.


पुलिस का कहना है कि नाम का खुलासा जांच के बाद किया जाएगा. नयन शाह जिसने खिलाड़ियों के साथ संपर्क में होने का दावा किया उसके साथ रमेश नाम का एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है, रमेश कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होर्डिंग लगाने का काम करता है, आरोप है कि रमेश ने मैच के पहले पिच की रिपोर्ट सट्टेबाजों को देता था, रमेश पिच की तस्वीरें खींचता था और उन्हें नयन शाह तक पहुंचाना था.


नयन शाह ने रमेश को पिच पर पानी डलवाने के लिए भी कहा था ताकि पिच का मिजाज बदला जा सके हालांकि पुलिस के मुताबिक वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया था.


आपको बता दें कि तीन दिन पहले बुधवार को कानपुर में गुजरात लॉयन्स और दिल्ली का मैच हुआ था, इस मैच में गुजरात लॉयन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे इसके बाद भी गुजरात की टीम हार गई थी.


सीजन-10 में गुजरात की टीम ने अब तक कुल 13 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर आठ अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है. वहीं आज गुजरात की टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होना है. इस मुकाबले में गुजरात सिर्फ सम्मान बचाने उतरेगी. वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.