नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह वे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उससे कही ज्यादा उन्हें उनकी तेज-तर्रार विकेटकीपिंग के लिए भी जाना जाता है. मौजूदा समय में विकेटकीपिंग के मामले में धोनी का कोई सानी नहीं है.



 



ऐसा ही कुछ आईपीएल-10 के 51वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपरजाइंट बीच खेले मैच में देखने को मिला. धोनी ने जिस फुर्ती से गेंद को लपकर और स्टंप किया वह देख दर्शक और कॉमेंटेटर भी दंग रह गए. 



 



दिल्ली और पुणे के बीच खेले गए इस मैच में दिल्ली के पारी के दौरान पुणे के युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर कोरी एंडरसन आगे बढ़ कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन एंडरसन वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर चकमा खा गए. विकेट के पीछे खड़े धोनी एंडरसन की गिल्लियां उड़ाने में देरी नहीं की. इस तरह एंडरसन 3 रन बनाकर पवेलियन वापस गए. इस दौरान धोनी की फूर्ती देखने लायक थी.



 



इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे की टीम को 169 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पुणे की टीम पूरे 20 ओवर में इस इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और तरह इस मैच में पुणे की टीम को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा.



 



वीडियो: