ODI World Cup 2023, Sri Lanka Cricket Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले चोटिल खिलाड़ियों का बाहर होने का सिलसिला जारी है. इसमें अब एक नाम श्रीलंका टीम के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का भी शामिल हो गया है. लंका प्रीमियर लीग के साल 2023 सीजन के आखिर में चोटिल होने के बाद से बाहर चल रहे हसरंगा की वर्ल्ड कप में सभी को वापसी की उम्मीद थी. अब हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से मेगा इवेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे.


श्रीलंका की टीम ने अभी तक अपने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान नहीं किया है. टीम के पास 28 सितंबर तक का समय है ऐसे में हसरंगा का रिप्लेसमेंट ढूंढना उनके लिए आसान काम नहीं होगा. वानिंदु हसरंगा ने टीम को मेगा इवेंट में क्वालीफाई कराने में गेंद से अहम भूमिका अदा की थी.


भारतीय हालात में वानिंदु हसरंगा श्रीलंका टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से एक अहम खिलाड़ी माने जा रहे थे. अब उनके बाहर से टीम की उम्मीदों पर भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हसरंगा को अब ग्रेड-3 हैम्सट्रिंग इंजरी हुई है. श्रीलंका की वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए 26 सितंबर को भारत के लिए रवाना हो सकती है.


अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी नजरें


वानिंदु हसरंगा के अलावा श्रीलंकाई टीम के कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी इस समय अनफिट हैं. इसमें एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल होने वाले महेश तीक्षणा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा दुष्मांता चामीरा लाहिरू कुमारा का नाम भी शामिल है, जिनकी फिटनेस रिपोर्ट पर श्रीलंका बोर्ड की नजरें हैं. श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली के मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलेगी. वहीं मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले श्रीलंका को 29 सितंबर को बांग्लादेश और 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान से अपना अभ्यास मैच खेलना है.


 


यह भी पढ़ें...


Babar Azam: 'बाबर आजम को आज भी टी20 में मेडन ओवर डाल सकता हूं...', पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने किया यह दावा