PAK vs SL 1st Innings Highlights: पहले कुसल मेंडिस फिर सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़ श्रीलंका को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रनों के टोटल पर पहुंचाया. कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 158.44 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 122 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. 


एक वक्त ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम आसानी से 380 के पार स्कोर ले जाएगी, लेकिन अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और श्रीलंका को 350 के पहले ही रोक दिया. लास्ट 10 ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए.


पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह विश्व कप का 7वां मुकाबला है, जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने दूसरे ही ओवर में 5 रन के स्कोर पर कुलस परेरा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. 


नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे कुसल मेंडिस ने आक्रामक रूप अपना और 158.44 के स्ट्राइक रेट से 122 रनों की पारी खेली. दूसरे विकेट के लिए मेंडिस ने ओपनर पाथुम निसंका के साथ मिलकर 102 (95) रनों की साझेदारी की. निसंका 18वें ओवर में हसन अली का शिकार बने. वे 51 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. फिर नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे सदीरा समरविक्रमा और मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी हुई. फिर मेंडिस 29वें ओवर में हसन अली का शिकार बने. 


इसके कुछ देर बाद ही टीम को चरिथ असलंका के रूप में श्रीलंका चौथा झटका लगा. 31वें ओवर में असलंका (1) को भी हसन अली ने चलता किया. फिर नंबर छह पर उतरे धंजय डी सिल्वा 41वें ओवर में 25 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद नवाज़ ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह 41.1 ओवर में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई. 


फिर 47वें ओवर में कप्तान दासुन शनाका 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शनाका तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी के जाल में फंसे. इसके बाद शतक बनाकर खेल रहे सदीरा समरविक्रमा को हसन अली ने 48वें ओवर में कैच करवाकर आउट किया. फिर हारिस रऊफ ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर महीश तीक्षणा (0) को बोल्ड किया और दुनिथ वेल्लालागे (10) कैच ज़रिए आउट करवाया. वहीं मथीशा पथिराना 1 रन पर नाबाद रहे.  


गेंदबाज़ी में हसन अली ने किया कमाल 


पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 7.10 की इकॉनमी से 71 रन खर्चे. फिर हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. हारिस ने दोनों ही विकेट आखिरी ओवर में झटके. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज़ और शादाब खान को 1-1 सफलता मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर, DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाई