Kane Williamson Ruled Out, World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन के रूप में बड़ा झटका लगा है. कीवी कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहले से बाहर हो गए हैं. दरअसल विलियमसन अपने घुटने की चोट के चलते वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे. विलियमसन आईपीएल के पहले मैच में चोटिल हुए थे. विश्व कप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम विलियमसन पर किसी तरह का दवाब नहीं डालना चाहती है, जब तक वे तैयार न हो जाएं. उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत से ही केन की इंजरी पर लॉन्ग टर्म विचार रखा है. उनकी चोट अच्छी तरह से उबर रही है और अब यह तय करने की बात है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कठोरता और तीव्रता का सामना कर सके. आगे कहा गया कि हम केन के रिहैब के लिए रोजाना वाला विचार जारी रखेंगे और ज़ाहिर तौर पर तैयार होने से पहले वापसी के लिए उन पर कोई दवाब नहीं डालेंगे.


लंबे वक़्त से क्रिकेट हैं दूर 


बता दें कि विलियमसन मार्च में आईपीएल 2023 के पहले मैच में चोटिल हो गए थे. उन्हें आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. मार्च के बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है. अब वे डायरेक्ट वर्ल्ड कप के ज़रिए वापसी करेंगे. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


विलियमसन अब तक 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट उन्होंने 54.89 की औसत से 8124 रन बना लिए हैं, जिसमें 28 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वनडे की 153 पारियों में उन्होंने 47.83 की औसत से 6554 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 13 शतक और 42 अर्धशतक शुमार हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 85 पारियों में उन्होंने 2464 रन बना लिए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup Warm-up Matches Live: कब, कहां और कैसे लाइव देखें वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबले?