ODI World Cup 2023 KL Rahul: विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी शामिल किया गया है. राहुल चोट से ठीक होने के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. हालांकि इसके बावजूद वे टीम में जगह बनाने में सफल रहे. राहुल की फिटनेस को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दिया है. रोहित ने कहा कि वे फिट हैं. राहुल ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कमबैक के लिए काफी मेहनत की है. 


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें रोहित ने बताया कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हैं और वे खेलेंगे. कप्तान रोहित और सिलेक्शन कमेटी ने राहुल पर भरोसा जताया है. वे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. ईशान किशन भी इसी भूमिका के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. ईशान ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. 


केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वे मैदान से दूर हैं. राहुल ठीक होने के बाद बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे. यहां उन्होंने कमबैक के लिए काफी मेहनत की. राहुल को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. लेकिन वे शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए. लेकिन अब उम्मीद है कि वे एशिया कप में भारत के लिए अगला मैच खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को मैच खेला जाएगा.


बता दें कि केएल राहुल ने 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच मार्च 2023 में खेला था. इसके बाद से वे वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं.






यह भी पढ़ें : ODI World Cup India Squad: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, पढ़ें किसे-किसे मिली जगह