New Zealand Historic Win: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को संपन्न हुए हेमिल्टन टेस्ट को 7 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी न्यूजीलैंड के नाम हो गई. यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब कीवी टीम ने प्रोटियाज को टेस्ट सीरीज में मात दी है.


न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली बार साल 1932 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब दो मैचों की टेस्ट सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीता था. इसके बाद से अब तक यानी पिछले 92 साल में हुई 18 टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथ एक भी नहीं आई. इस दौरान चार टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही और 14 सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने जीत. अब पहली बार है जब कीवी टीम को जीत हाथ लगी है.


न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत में बल्लेबाजी में केन विलियमसन और गेंदबाजी में विलियम ओ'रूरकी का सबसे ज्यादा योगदान रहा. केन विलियमसन ने इन दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 403 रन जड़े तो वहीं ओ'रूरकी ने महज एक ही मुकाबले में 9 विकेट झटककर प्रोटियाज बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली. ओ'रूरकी ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में यह दमदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड भी मिला. 


केन विलियमसन ने खेली दमदार पारी
न्यूजीलैंड ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 281 रन से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में इस टीम को 7 विकेट से जीत मिली. हेमिल्टन में हुए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 267 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 117 रन पर 3 विेकेट गंवा दिए थे. यहां से केन विलियमसन ने विल यंग के साथ नाबाद 152 रन की साझेदारी कर कीवी टीम को जीत दिलाई. केन विलियमसन ने 133 रन की नाबाद पारी खेली.


यह भी पढ़ें...


NZ vs SA: केन विलियमसन ने सबसे कम पारियों में जड़ डाला 32वां शतक, सचिन और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे