NZ vs BAN 2nd ODI, Spirit Of Game: बांग्लादेश क्रिकेट की ओर से खेल भावना की बेहद ही शानदार मिसाल पेश की गई. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेशी कप्तान लिट्टन दास ने न्यूज़ीलैंड के ईश सोढ़ी के खिलाफ मांकडिंग की अपील वापल ले ली और अंपायर से रिक्वेस्ट करके उन्हें एक बार फिर फील्ड पर बुला लिया. ये सारा वाक़या बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान हुआ. 


मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहली पारी के 46वें ओवर में ये घटना हुई. बांग्लादेश की ओर से ओवर फेंक रहे हसन महमूद ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद न्यूज़ीलैंड के ईश सोढ़ी को क्रीज़ से बाहर निकलता देख मांकिडंग के ज़रिए आउट कर दिया, जिसे थर्ड अंपायर की ओर से आउट करार दिया गया. 


इसके बाद बांग्लादेशी कप्तानी लिट्टन दास ने  फील्ड अंपायर इरास्मस से ईश सोढ़ी को क्रीज़ पर वापस बुलाने की रिक्वेस्ट की, क्योंकि वो इस तरह से विकेट नहीं लेना चाहते थे. बांग्लादेशी कप्तान के इस फैसले से गेंदबाज़ हसन महमूद भी खुश दिखाई दिए. फिर अंपायर ने सोढ़ी को वापस बुलाया. बांग्लादेश की ओर से दिखाई गई खेल भावना से कीवी खिलाड़ी सोढ़ी भी काफी खुश दिखाई दिए. सोढ़ी ने हसन को गले भी लगाया, जो बेहद ही खास पल रहा. क्राउड भी बांग्लादेश टीम के इस फैसले खुश नज़र आया. यहां देखें वीडियो...






बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को किया ऑलआउट


मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड को बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में 254 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल ने 68 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी तक नहीं पहुंच सका. बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन ने और खालिद अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मुस्तफिजुर ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं नसुम अहमद और हसन महमूद को 1-1 सफलता मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Live Streaming: इस तरह फ्री में देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे, जानें टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स