नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कोच अनिल कुंबले को लेकर एक बयान दिया है. साहा ने स्पोर्ट्स कीड़ा को दिए इंटरव्यू में कुंबले के कार्यकाल के दौरान ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर बड़ी बात कही है.



इंटरव्यू के दौरान जब साहा से पूछा गया कि क्या कुंबले के कोच रहते हुए ड्रेसिंग रूम का माहौल खुला नहीं था. इस सवाल पर साहा ने अपनी बात रखते हुए कहा, “देखिए, मेरा सभी के साथ अच्छा रिश्ता रहा है. मैंने कभी उस तरह की चीज़े महसूस नहीं की.”



साहा ने आगे कहा, “हम जोक्स करते थे, हंसी मजाक करते थे. मैं इसी तरह की चीजें तब भी महसूस करूंगा जब रवि भाई ( रवि शास्त्री) हमारे साथ होंगे. टेस्ट मैचों के दौरान मैंने कुछ भी गलत नहीं देखा. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि क्या वनडे मैचों में ऐसा कुछ हुआ था या नहीं.”



उनपर और टीम इंडिया पर अनिल कुंबले के असर के बारे में पूछे जाने पर साहा ने कहा, “अनिल भाई के कार्यकाल में सबसे पहले हम वेस्टइंडीज टूर पर गए थे. उस दौरान उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उसी अंदाज़ में खेलूं, जिस अंदाज़ में मैं बंगाल के लिए खेलता था. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं ज्यादा दबाव न लूं. उन्होंने अपने अनुभव टीम के साथ शेयर किए, जिससे काफी मदद मिली.”



साहा का ये बयान विराट के उस बयान के उलट दिखाई पड़ता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुंबले के कार्यकाल में ड्रेसिंग रूम का माहौल सही नहीं रहता. विराट का कहना था कि वो, जिन बातों का जिक्र कर रहे हैं वो सभी बाते उनसे खिलाड़ियों ने कही हैं.



गौरतलब है कि साहा का ये बयान इसलिए अहमियत रखता है क्योंकि वो कुंबले के कोच रहते हुए उनके साथ पांच टेस्ट सीरीज खेले. आपको बता दें कि साहा अब तक टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32 से ज्यादा की औसत से 1013 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 48 कैच पकड़े और 8 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया.