बेंगलुरू: जिम्बाब्वे से श्रीलंका के हारने के बाद वेस्टइंडीज को 2019 वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश करने की उम्मीद जगी है और इसके आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वे इसमें सीधे प्रवेश के लिये कड़ी मशक्कत करेंगे.


गेल अभी वनडे नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम 2019 विश्व कप जीतना चाहते हैं. निश्चित तौर पर हम इसके लिए कड़ी कोशिश करेंगे और ये पक्का करेंगे कि वेस्टइंडीज इसका हिस्सा हो.’’


गौरतलब है कि हाल में हुई भारत-विंडीज सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से वनडे सीरीज जीती थी, लेकिन एकलौते टी-20 मैच में विंडीज ने भारत को बुरी तरह से पीट दिया था.


दुनियाभर में अपने छक्कों के लिए मशहूर क्रिस गेल उम्मीद कर रहे हैं कि डब्ल्यूआईसीबी उनके जैसे खिलाड़ियों के लिये योग्यता के नियमों में थोड़ी ढिलाई बरतेगा, ताकि वे वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकें.


इस मामले में उन्होंने कहा, ‘‘हां, इस पर चर्चा हो रही है. उन्हें ऐलान करना है. एक बार ऐलान हो जाए तो हमें पता चल जाएगा. इसलिए हमारे लिए इंतजार करना अच्छा होगा. नियमों के बारे में पता चलने पर हमें खिलाड़ियों की भागीदारी की बात साफ हो जायेगी.’’