कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड शतकीय पारी(111 रन) और गेंदबाज़ों के बेमिसाल प्रदर्शन की मदद से दिवाली के मौके पर टीम इंडिया ने देश को जीत का तोहफा दे दिया है. भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.


लेकिन दौरे पर लगातार जीत के लिए संघर्ष कर रही विंडीज़ टीम को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी और उसे दिवाली के मौके पर हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार के बाद विंडीज़ टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट भी खासे निराश नज़र आए.


उन्होंने कहा, '195 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल था. लेकिन इसमें भी कुछ पॉज़ीटिव निकल कर आईं. जैसे एलेन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. इस मुकाबले से सबकुछ नैगिटिव चीज़ों को ही नहीं देखना चाहिए. भारत ने बेहद ही शानदार बल्लेबाज़ की जबकि एक वक्त पर हमें लगने लगा था कि अगर हम एक या दो विकेट चटका लेते हों तो हम इन्हें 160-170 के अंदर रोक सकते हैं.'


इसके बाद मेहमान टीम के कप्तान ने अपने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की उन्होंने कहा, 'हमारे पास युवा खिलाड़ियों की भरमार है. हमें उनके छोटे-छोटे प्रयासों को सराहना चाहिए. हम अब भी ओपनर की समस्या से जूझ रहे हैं. हमें अभी दौरों पर सही खिलाड़ियों को चयन को सुधारना होगा. जब तक ये काम नहीं कर जाता तब तक हम कोशिश करते रहेंगे.'


वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए ये दौरा बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने पहले टेस्ट सीरीज़ 2-0 से गवाई. इसके बाद वनडे में भी उन्हें 3-1 से हार का सामना करना पड़ा और अब टी20 में भी टीम की हार हुई.