नई दिल्ली/बंगलुरू: आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सभी टीमों की नजर बाकी बचे स्टार परफॉर्मर्स को अपनी टीम में शामिल करने की है. जहां बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ की मोटी रकम में बिके. वहीं आज जयदेव उनादकट जैसे तेज़ गेंदबाज़ को 11.5 करोड़ की भारी राशि मिल गई.


लेकिन साल 2018, पिछले सीज़न के दूसरे सबसे महंगे बिके ओवरसीज़ प्लेयर के लिए अच्छा नहीं रहा. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स की.


पिछले साल 12 करोड़ की मोटी रकम में आरसीबी के साथ रहे टायमल मिल्स को इस सीज़न कोई खरीदार भी नहीं मिला. टायमल मिल्स पिछले साल आरसीबी के लिए 5 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए थे और वो ज्यादा प्रभावी भी नही कर पाए. जिसकी वजह से इस सीज़न आठ में से किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने यहां उनमें अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई.


ससेक्स के लिए खेलने वाले इस इंग्लिश क्रिकेटर न इंग्लैंड के लिए भी चार टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हंने 3 विकेट चटकाए.


इस सीज़न 2 करोड़ के बेस प्राइज़ के बावजूद उन्हें एक भी खरीदार नहीं मिला. हाल के दिनों में भी टायम मिल्स का प्रदर्सन इतना प्रभावी करने वाला नहीं रहा कि कोई टीम उनपर दांव खेले.