मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज़ 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी. भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. नीता अंबानी ने कहा कि यह है युवा भारत- नया भारत.


टीम को बधाई देते हुए नीता अंबानी ने कहा, ''भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई. टीम के हर एक खिलाड़ी ने इस शानदार सीरीज में आत्मविश्वास, दृड़ता और निडरता दिखाई है. साहसी, ना रुकने वाले और चुनौतियों को संभालने में सक्षम. यह हमारा युवा भारत है- नया भारत. एक भारतीय के तौर पर पूरे देश को प्रेरणा देने के लिए मैं आपको सलाम करती हूं.''





भारत ने खत्म की ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की बादशाहत
अपने दो युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी.


भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार श्रृंखला में 2-1 से हराकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी. भारत ने यह जीत तब दर्ज की जबकि उसके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे.


यह भी पढ़ें
बंगाल: दक्षिण दिनाजपुर में TMC ऑफिस पर हमले में दो कार्यकर्ताओं की मौत, 6 लोग हिरासत में
Farewell Speech: ट्रंप ने की कैपिटल हिल हमले की निंदा, नए राष्ट्रपति बाइडेन को दी शुभकामनाएं