T20 World Cup Final Umpire List: न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच रविवार, 14 नवंबर को 2021 टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिताबी मुकाबले के लिए अंपायरों का एलान कर दिया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एरास्मस और केटलबोरो को फील्ड अंपायर के लिए चुना गया है. 


एरास्मस और केटलबोरो आईसीसी टी20 वर्ल्ड के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशलन किक्रेट स्टेडियम में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. वहीं भारत के नितिन मेनन मैच के टीवी अंपायर होंगे जबकि कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे. साथ ही मैदान पर मैच रेफरी के रूप रंजन मदुगले नजर आएंगे.


अबू धाबी में पहले सेमीफाइनल के दौरान इरास्मस और धर्मसेना ने ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी, जहां न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर मेगा इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरी तरफ दुबई में दूसरे सेमीफाइनल में केटलबोरो, क्रिस गैफनी के साथ ऑन-फील्ड अंपायर थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.


इस बार बनेगा नया चैंपियन


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के इतिहास में अपना दूसरा फाइनल खेलेगा. अपने पहले फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसका मतलब है कि हमें इस बार एक नया चैंपियन मिलेगा. न्यूजीलैंड ने इसी साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. वहीं इससे पहले वो 2019 वनडे विश्व कप में रनर-अप रही थी.