न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है. न्यूजीलैंड की टीम में इस दौरे के लिए लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर अजाज पटेल और ऑफ स्पिनर विल सोमरविले की वापसी हुई है जबकि मिचेल सैंटनर और टॉड एस्टल को भी टीम में शामिल किया गया है.


इस सीरीज के साथ ही न्यूजीलैंड और श्रीलंकाई टीम अपने टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान शुरूआत करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 से 18 अगस्त के बीच गॉल में जबकि दूसरा मैच 22 से 26 अगस्त के बीच कोलंबो में खेला जाएगा.


टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 2 सितंबर और तीसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा.


कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि हाल ही में श्रीलंका दौरा करने वाली इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीमों के प्रदर्शन के देखते हुए चार स्पिनरों के साथ श्रीलंका जाने का फैसला किया गया है.


टीम में ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, नील वेगनर और कोलिन दे ग्रैंडहोम के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं. टॉम बंडेल विकेटकीपर और बैटिंग कवर के रूप में रहेंगे.


न्यूजीलैंड की टीम:


केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम बंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, अजाज पटेल, जीत रावल, विल समरविले, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर और बीजे वॉटलिंग.