IND vs NZ 2022: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए बिल्कुल तैयार है. भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. टी20 सीरीज़ का पहला मैच 18 नवंबर से खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्यूज़ीलैंड के बैटिंग कोच ल्यूक रोंची ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केन विलियमसन की टी20 बैटिंग पर अपना रिएक्शन दिया.


यंग खिलाड़ियों के साथ रहने की कोशिश कर रहे हैं


टी20 विश्व कप में विराट कोहली और केन विलियमसन के रवैये पर सवाल पूछा गया. उन्होंने इसका जवाब दिया. ल्यूक रोंची ने टी20 सीरीज़ से पहले इस बात का जवाब देते हुए कहा, “यह मुश्किल बदलाव है. लेकिन वे खिलाड़ी हमेशा बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं और युवा लोगों के साथ रहने की कोशिश कर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों की मानसिकता अलग है और जब आपके पास दोनों का मिश्रण होता है तो एक टीम अच्छा प्रदर्शन करती है. वे एक-दूसरे के विचारों को साझा करते हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “'आप उन परिस्थितियों के अनुसार खेलते हो जो आपके सामने होती हैं. कभी-कभी लोग सोचते हैं कि आपको हर मैच में पूरी ताकत झोंकनी होगी. आईसीसी विश्व कप में नई इस्तेमाल की गई धीमी पिचें और अलग तरह की परिस्थितियां होती हैं.”


परिस्थितियां के हिसाब से खलना पड़ता है


उन्होंने आगे कहा, “न सिर्फ भारतीय बल्कि हमनें भी ऐसा किया और बाकी कई टीमों भी उसी हिसाब से खेलती हैं, जो उनके सामने होता है. कभी-कभी यह खेल के उस रवैये में रूढ़िवादी होता है. यह आपको परिणाम में दुख देता है. जब आप हारते हैं, तब आप सोचते हैं कि हम इसको दूसरी तरह से कर सकते थे. लेकिन अधिक्तर समय परिस्थितियां आपको बताती हैं कि आपको कैसे खेलना है और टीम के खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें क्या करना है.”


 


ये भी पढ़ें....


Women’s T20 Challenger: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में नहीं दिखाई देंगी हरमनप्रीत, पूमन समेत जानें किसे मिली कप्तानी


Faf du Plessis का डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बड़ा आरोप, कहा- हमारी टीम के साथ हुआ बुरा बर्ताव