बीसीसीआई के क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी की सीएसी के सदस्य मदन लाल ने कहा कि दो नए सेलेक्टर्स ऑफिस में न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने तक आ जाएंगे जो अगले महीने की शुरूआत है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स रूद्र प्रताप सिंह और सुलक्षना नायक सीएसी के दूसरे दो सदस्य है जिन्हें ये टास्क दिया गया है कि वो चेयरमैन एमएस प्रसाद और गगन खोड़ा के जाने के बाद दो लोगों को चुनें.


मदन लाल ने कहा कि हमारे पास कुल 44 लोग आए थे जिसमें से हमें न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने तक सिर्फ दो लोगों को चुनाव करना था. उन्होंने पीटीआई को कहा कि मार्च 5 तक हम फाइनल कर देंगे.

नेशनल सेलेक्शन पैनल में देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह शामिल हैं. इन तीनों के पास सिर्फ एक साल और बाकी है. बाकी सारी एप्लिकेशन्स में से कितने लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है फिलहास इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

इंटरव्यू की लिस्ट में अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद और दूसरे लोग शामिल हैं. लिस्ट में दूसरे नाम भी हैं. लेकिन यहां सबसे सही मेंबर को चुनना है और उसी पर सभी का फोकस है.