Legends League Cricket, Eoin Morgan: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट में वापसी का एलान किया है. वह सितंबर में शुरू होने वाले सीजन 2 के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होंगे. 


भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, इरफान और यूसुफ पठान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और कई अन्य क्रिकेट सितारे भी इस लीग में शामिल होंगे. 


इयोन मॉर्गन क्रिकेट के इतिहास में दो अलग-अलग देशों के लिए वनडे शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. आयरिश क्रिकेटर ने हाल ही में लंबे समय तक इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का नेतृत्व करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.


लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 में अपनी भागीदारी की पुष्टि करते हुए इयोन मॉर्गन ने कहा, "मैं लीजेंड्स का हिस्सा बनने और उसमें खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं." वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, "हम टीम में इयोन मोर्गन का स्वागत करते हैं और सीजन 2 में मैदान में उनके हरफनमौला प्रदर्शन का अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं. उनकी भागीदारी निश्चित रूप से आगामी सीजन को और भी रोमांचक बना देगी."


ऐसा रहा इयोन मोर्गन का इंटरनेशनल करियर


2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले इयोन मोर्गन ने 16 टेस्ट, 248 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में मोर्गन के नाम 700 रन, वनडे में 7,701 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2458 रन हैं. मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2019 वनडे विश्व कप जिताया. वह इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


ये भी पढ़ें-


ICC ODI Rankings: इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत के बाद भारत ने वनडे रैंकिंग में PAK को छोड़ा पीछे, जानें ताजा अपडेट


IND vs ENG: धमाकेदार जीत के बाद 'हिटमैन' ने हुक और पुल शॉट्स पर दिया बड़ा बयान, धवन की तारीफ में कही ये बात