कानपुरः ग्रीनपार्क में खेले गए 500वें टेस्ट मैच के चौथे दिन जहां एक और मैदान ने नया रिकॉर्ड बनाया तो वहीं इस मैदान पर भारतीय गेंदबाजों ने 15 साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
पांच दिन तक चले इस मैच में भारत को 197 रन से जीत मिली और इस जीत के साथ टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर से नंबर वन बन गई.
इस मैदान पर कुल 1193 रन बने जो एशिया में खेले गए किसी भी टेस्ट मैच में बिना शतक के सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में कुल 10 अर्द्धशतक लगे. भारत की तरफ से चार खिलाड़ियों ने दोनों पारी में 6 अर्द्धशतक लगाए तो न्यूजीलैंड की तरफ से चार खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक लगाए. मैच में ल्यूक रोंची ने सर्वाधिक 80 रन बनाए.
दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच न्यूजीलैंड के 10 बल्लेबाजों को LBW आउट कर अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैच में 10 विकेट लेने वाले अश्विन ने चार बल्लेबाजों को LBW किया तो मैन ऑफ द मैच रविन्द्र जडेजा ने भी चार बल्लेबाजों को LBW किया. बचे दो LBW उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने किए.
भारत ने इससे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 बल्लेबाजों को कोलकाता के इडन गार्डन में LBW आउट किया था.