Nepal National Cricket Team: नेपाल की टीम अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी 1 जून से अमेरिका और कैरिबियाई देश संयुक्त रूप से करेंगे. नेपाल इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी धार को और तेज करने के लिए इन दिनों गुजरात में कैंप लगाकर प्रैक्टिस कर रही है. वर्ल्ड कप से पहले नेपाल, बड़ौदा और गुजरात की सीनियर टीमों के बीचे "फ्रेंडशिप कप" नाम से एक टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है.


गुजरात के अनुभव का फायदा उठाएगा नेपाल


'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, नेपाल के मुख्य कोच मृदंग देशाई का कहना है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप से पहले अच्छी क्रिकेट खेलना चाहती थी और इसी वजह से उन्होंने भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ मैच खेलने का फैसला किया. उनका मानना है कि यह "फ्रेंडशिप कप" दोनों टीमों के लिए फायदेमंद होगा.


मृदंग देशाई ने ये भी कहा, "हमारी नेपाली टीम काफी अच्छी है और हमारे पास बड़ी से बड़ी टीम को हराने की क्षमता है. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे और इसीलिए हम भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों, गेंदबाजों और फील्डरों के साथ खेलना चाहते थे."






क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया और बीसीसीआई से इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति ली. देशाई ने ये भी कहा कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो नेपाल भविष्य में राज्य की टीमों को नेपाल में टूर्नामेंट खेलने के लिए भी आमंत्रित कर सकता है.


ICC T20 World Cup 2024 के लिए नेपाल का शेड्यूल



  1. नेपाल बनाम नीदरलैंड, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, 4 जून, डलास

  2. नेपाल बनाम श्रीलंका, सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क, 11 जून, लॉडरहिल

  3. नेपाल बनाम दक्षिण अफ्रीका, अर्नोस वेले स्टेडियम, 14 जून, सेंट विंसेंट

  4. नेपाल बनाम बांग्लादेश, अर्नोस वेले स्टेडियम, 16 जून, सेंट विंसेंट


यह भी पढ़ें : Mayank Yadav: '18 महीनों के अंदर भारत डेब्यू...', तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव पर पूर्व दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी!